A to E Beawar News Latest

जनप्रतिनिधियों से होगा गुलाल युद्ध, सौपेंगे फरमान

शहर का एेतिहासिक बादशाह मेला का आयोजन 11 मार्च को होगा। मेला समिति की ओर से तैयारियों को अंतिम रुप दिया गया है। इस बार बादशाह की सवारी उपखंड कार्यालय नहीं जाएगी। बादशाह की सवारी नगर परिषद मार्ग स्थित लायंस गार्डन जाएगा। यहां पर जनप्रतिनिधियों के साथ बादशाह का गुलाल युद्ध होगा। बादशाह की ओर से जनप्रतिनिधियों को ही फरमान दिया जाएगा। हर साल आयोजित होने वाले बादशाह की सवारी भैरुजी के खेजड़े से शुरु होती है। उपखंड कार्यालय पहुंचती है। जहां पर उपखंड प्रशासन एवं बादशाह के बीच गुलाल युद्ध होता है। इस बार यह परम्परा बदलेगी। इस बाद बादशाह की सवार लायंस गार्डन पर पहुंचेगी। जहां पर जनप्रतिनिधि बादशाह की सवारी की अगवानी करेंगे।
बादशाह मेले का आयोजन धूमधाम से किया जाएगा। मेला संयोजक भरत कुमार मंगल ने बताया कि आयोजन समिति की ओर से 170वें बादशाह मेले का आयोजन किया जाएगा। 11 मार्च को आयोजित होने वाले बादशाह मेले की मेला समिति ने तैयारियां पूर्ण कर ली गयी है। समाज अध्यक्ष निर्मल बंसल ने बताया कि 11 मार्च को प्रात: 9.15 बजे बंशी भवन में बैठक होगी। इसके पश्चात समिति की ओर से पूरे बाजार में ठंडाई वितरित की जाएगी। बादशाह की सवारी दोपहर 3.15 बजे भेरुजी खेजड़ी से प्रारंभ होकर एकता सर्किल महादेव जी की छतरी अग्रसेन बाजार अजमेरी गेट रॉयल टॉकीज अग्रसेन सर्किल होते हुए नगर परिषद मार्ग स्थित लायंस गार्डन पहुंचेगी। जहां बादशाह व अतिथियों के बीच गुलाल युद्ध होगा। उसके पश्चात बादशाह का फरमान जनप्रतिनिधियों को सौंपा जाएगा। इसके बाद मेले का समापन अग्रसेन भवन पर होगा।
राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव पारस पंच के नेतृत्व में एक शिष्ट मंडल उपखंड अधिकारी से मिला। इसमें शिष्ट मंडल ने १७० साल से मनाए जा रहे बादशाह मेला के आयोजन की अनुमति दिए जाने की मांग की। इसमें बताया कि शहर के एकमात्र बादशाह मेला को कोरोना वायरस के संक्रमण की आशंका से निरस्त करना शहर की जनता के साथ अन्याय होगा। इस मेले में विदेशी पर्यटक शामिल नहीं हो। इसका ध्यान रखते हुए मेला आयोजन की अनुमति दिए जाने की मांग की है। मांग करने वालों में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष सोहन मेवाड़ा, पार्षद राजेश शर्मा, दलपतराज मेवाडा, राजेन्द्र तुनगारिया, विकास दगदी, जीवराज जावा, भरत बाघमार, घनश्याम फुलवारी, विक्रम सोनी, राकेश साहू, भत बंधीवाल, भुवनेश शर्मा, गोविंद पंडित, मजीद कुरैशी, सरस्वती शर्मा, संतोष साहू, अजय स्वामी, कमल मारोठिया, नवल मयंक सहित अन्य शामिल रही। इसी प्रकार अग्रवाल समाज के रमेश बंसल ने भी उपखंड अधिकारी से मुलाकात की।

News Source

Related posts

Action Camera W9C 1080P FHD 170 Degree Angle WiFi Action Camera 30m Waterproof Looping Video Motion Detection

Rakesh Jain

ADAYO P2 DLP Projector-1000 Lumens 854 x 480 Pixels Sync Screen Home Theater

Rakesh Jain

K.T. Ice Cream Parlour & Soda Pub Beawar

Rakesh Jain