श्री प्राज्ञ पब्लिक स्कूल में करूणा सप्ताह के तहत शाकाहारी दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में छात्रों ने फलों व सब्जियों पर विभिन्न प्रकार के मिट्टी के मॉडल तैयार किए। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों को शाकाहारी के महत्व से अवगत करवाकर शाकाहारी जीवन शैली का विकास करना रहा। वहीं विद्यर्थियों को जानवरों को संरक्षण देने व सुरक्षित रखने प्रेरणा प्रदान की गई। शाकाहारी भोजन का महत्व बताते हुए अवगत कराया कि शाकाहार हृदय रोग व उच्च रक्तचाप के उपचार व रोकथाम के लिए महत्वपूर्ण है। वहीं विद्यार्थियों को उनके आहार में अधिक फल और सब्जियों को शामिल करने के लिए प्रेरित किया गया।