A to E Beawar News Latest

निजी स्कूल में समाज कंटकों ने की तोड़फोड़

निजी स्कूल में समाज कंटकों ने की तोड़फोड़

मसूदा रोड स्थित लिटिल चैम्प्स सैकेंडरी स्कूल में बुधवार रात अज्ञात असामाजिक तत्वों ने तोड़फोड़ कर दी। असामाजिक तत्वों ने स्कूल में लगे सीसीटीवी कैमरों के कनेक्शन काट दिए और स्कूल के कक्षा-कक्षों तथा आॅफिस में घुस तोड़ेफोड़ करते हुए कम्प्यूटर तथा लैपटॉप आदि क्षतिग्रस्त कर दिए तथा वहां रखे दस्तावेज बिखेर गए। आरोप है कि हमलावरों ने स्कूल के महत्वपूर्ण दस्तावेजों के साथ करीब सवा लाख की नगदी पर भी हाथ साफ कर दिया। वहीं स्कूल कैम्पस में गमलों में लगे पौधों तथा सीसीटीवी कैमरों को भी तहस-नहस कर बाल वाहिनी बसों के कांच भी तोड़ गए। देर रात्रि में घटना की जानकारी मिलने पर स्कूल संचालक विजय यादव अपनी प|ी स्कूल सचिव मनीषा यादव के साथ मौके पर पहुंचे लेकिन तब तक बदमाश फरार हो चुके थे। सूचना पर सिटी थाना पुलिस भी पहुंची। आरोप है कि इस दौरान मौके पर अंकुर शर्मा मौके पर खड़ा था। स्कूल संचालक विजय यादव तथा उसकी प|ी मनीषा से उसकी बहस हो गई। गुरुवार सुबह स्कूल सचिव मनीषा यादव ने सिटी थाना पुलिस में पंकज तोमर, रेहान यूसुफ, अंकुर शर्मा तथा 20-25 अन्य लोगों के खिलाफ स्कूल में घुसकर तोड़ेफोड़ करने तथा उसके साथ अभद्र व्यवहार करने की शिकायत दी है। इधर अंकुर शर्मा ने भी थाने में विजय यादव के खिलाफ मारपीट करने का आरोप लगाते हुए शिकायत दी है। अंकुर का आरोप है कि वह फैक्ट्री से घर आ रहा था। स्कूल के बाहर भीड़ देखी तो तोड़फाेड़ की जानकारी मिली। शिकायत में उसने बताया कि स्कूल उसके किसी मित्र का है। इससे वह स्कूल के अंदर चला गया। आरोप है कि स्कूल में जाते ही विजय यादव और उसके मित्र ने उस पर हमला कर दिया। इस संबंध में पुलिस ने दोनों अोर से मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। विजय यादव ने बताया कि उसकी स्कूल के जमीन के मालिक और उसके बीच जगह खाली करने को लेकर विवाद चल रहा है। इस संबंध में उसे पहले भी धमकी मिल चुकी है। इस संबंध में उसने 1 सितंबर को न्यायालय में परिवाद दिया हुआ है।

News Source

Related posts

श्री दादीधाम नवरात्रा महोत्सव

Rakesh Jain

पानी का बड़ा स्रोत रहा है ब्यावर का फूलसागर बड़ा इतना 147 साल में भरा सिर्फ चार बार

Beawar Plus

शिविर में किया 61 यूनिट रक्तदान

Rakesh Jain