हिन्दी दिवस पर तरुण दाधीच सम्मानित
ब्यावर| मानवाधिकार सुरक्षा समिति के सौजन्य से हिंदी दिवस पर शहरवासियों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया स्टेशन रोड के बैंक मैनेजर विवेक गुप्ता, पंजाब नेशनल बैंक के मैनेजर दिनेश कुमार जोशी, बैंक ऑफ बड़ौदा रिको ब्रांच के मैनेजर जयकिशन, स्टेट बैंक सायंकालीन शाखा से रेखा टेलर, कपीस एचपी गैस के तरुण दाधीच, प्रमोद वाजपेयी, राधेश्याम दर्जी को हिंदी में व्यवहार एवं सेवा के लिए उपखंड अधिकारी सुरेश चौधरी ने प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर विजय वर्मा, रमेश यादव, कल्पना भटनागर, एमएल कुमावत, मदनसिंह शेखावत, शिव सामरिया आदि उपस्थित थे।