A to E Beawar News Latest

रेलवे एलसी 24 अंडरब्रिज से लाेगों की आवाजाही फिर शुरू

डीएफसी के तहत नृसिंहपुरा क्षेत्र में स्थित रेलवे अंडरब्रिज 24 पर अंडरब्रिज का काम पूरा होने के साथ ही रेलवे ने क्षेत्रवासियों के लिए आवाजाही शुरू कर दी। साथ ही यहां बारिश के दौरान जमा होने वाली पानी की समस्या से भी निजात दिलाने के लिए पुख्ता बंदोबस्त किए गए हैं। जिससे बारिश के दौरान क्षेत्रवासियों को आवागमन में परेशानी का सामना न करना पड़े। 

क्षेत्रीय पार्षद हनुमान सिंह चौधरी ने बताया कि पूर्व में यहां नृसिंहपुरा रेलवे फाटक नंबर 24 स्थित थी। करीब चार साल पहले यहां रेलवे की ओर से फाटक को बंद कर उसकी जगह अंडरब्रिज बनाया गया था। डीएफसी प्रोजेक्ट के चलते इसी अंडरब्रिज का विस्तारीकरण करते हुए रेलवे ने इसी जगह डीएफसी लाइन के नीचे भी अंडरब्रिज बनाने का निर्णय लिया। दो दिन पहले ही यहां काम पूरा होने के बाद रेलवे ने क्षेत्रवासियों की आवा-जाही के इसे शुरू किया। पार्षद हनुमान सिंह चौधरी ने बताया कि इस अंडरब्रिज का उपयोग नृसिंहपुरा क्षेत्र से मेडिय़ा शोभापुरा और रेलवे के बीच स्थित खेतों में आने-जाने के लिए होता था। इसके चलते रेलवे ने पूर्व में पुराने टे्रक पर बने अंडरब्रिज के साथ ही डीएफसी के नीचे भी अंडरब्रिज बनाने का निर्णय लेते हुए यहां काम शुरू किया। यहां पूर्व में पानी जमा होने की समस्या को गंभीरता से लेते हुए रेलवे ने अब अंडरब्रिज विस्तारीकरण के साथ ही यहां पानी जमा न हो इसके पुख्ता बंदोबस्त किए हैं। जिससे बारिश के दौरान क्षेत्रवासियों को आवागमन में परेशानी न हो।

News Source

Related posts

Imported New Sricam SP012 720P H.264 Wifi IP Camera Wireless ONVIF Security

Rakesh Jain

विधिक सेवा सप्ताह का शुभारंभ, 9 तक चलेगा

Beawar Plus

Sonal Films and D.J. Sound Beawar

Rakesh Jain