A to E Beawar News Latest

यूथ क्लब ने जीता कबड्डी का खिताब

कस्बे में रविवार को दीपावली के अवसर पर रात्रि 8 बजे दीपावली स्नेह मिलन प्रो कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसके मुख्य अतिथि भीलवाड़ा पार्षद मुकेश शर्मा बाघसुरी, पूर्व सरपंच गोपाल सिंह भाटी, बाघसूरी पूर्व सरपंच देवेंद्र सिंह गुर्जर, समाजसेवी मुकेश टाक, हनुमान वसीटा, कपिल वैष्णव, कालू गिरी बनेवड़ा के सानिध्य में धूमधाम से आयोजित किया गया। प्रतियोगिता संयोजक त्रिलोक रोल्या व अशोक जाट ने बताया कि प्रतियोगिता का शुभारंभ प्रो कबड्डी के नियमानुसार राष्ट्रगान के पश्चात विधिवत रूप से किया गया। प्रतियोगिता के अतिथियों का माल्यार्पण व साफा बंधवाकर अभिनंदन किया गया। दीपावली स्नेह मिलन प्रो कबड्डी प्रतियोगिता में कस्बे की करीब 8 टीमों ने भाग लिया।

News Source

Related posts

Radhika Marketing Beawar

Rakesh Jain

Siddivinayak Tour & Travels Beawar

Rakesh Jain

एसडी काॅलेज में अब फर्स्ट ईयर में 1443 सीटाें पर हाेगा प्रवेश

Beawar Plus