A to E Beawar News Latest

यूथ क्लब ने जीता कबड्डी का खिताब

कस्बे में रविवार को दीपावली के अवसर पर रात्रि 8 बजे दीपावली स्नेह मिलन प्रो कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसके मुख्य अतिथि भीलवाड़ा पार्षद मुकेश शर्मा बाघसुरी, पूर्व सरपंच गोपाल सिंह भाटी, बाघसूरी पूर्व सरपंच देवेंद्र सिंह गुर्जर, समाजसेवी मुकेश टाक, हनुमान वसीटा, कपिल वैष्णव, कालू गिरी बनेवड़ा के सानिध्य में धूमधाम से आयोजित किया गया। प्रतियोगिता संयोजक त्रिलोक रोल्या व अशोक जाट ने बताया कि प्रतियोगिता का शुभारंभ प्रो कबड्डी के नियमानुसार राष्ट्रगान के पश्चात विधिवत रूप से किया गया। प्रतियोगिता के अतिथियों का माल्यार्पण व साफा बंधवाकर अभिनंदन किया गया। दीपावली स्नेह मिलन प्रो कबड्डी प्रतियोगिता में कस्बे की करीब 8 टीमों ने भाग लिया।

News Source

Related posts

विवाद के चलते किया किनारा, वैभव गहलोत सहित अन्य अतिथि नहीं आए |

Beawar Plus

वाहन विक्रेताओं को सोमवार को अधिकतम तीन व्यक्तियों के लिए कार्यालय खोलने की स्वीकृत हो सकेगा विक्रित वाहनों का दस्तावेजीकरण, वाहन कर जमा करने एवं बीमा स्वीकृति के लिए आरटीओ, डीटीओ को करना होगा आवेदन

Rakesh Jain

Pokar Sweets & Tilpatti Beawar

Rakesh Jain