Beawar News

चिकित्सा शिविर 21 को

आनन्दमल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर की ओर से रविवार 21 मई को निशुल्क चर्म राेग, यौन रोग कुष्ठ रोग परामर्श शिविर का आयोजन किया जाएगा। डायरेक्टर डॉ.नरेंद्र आनंदानी ने बताया कि यह शिविर सुबह 10 से दोपहर 1 बजे तक लगेगा। जालिया रोड स्थित रिसर्च सेंटर में लगने वाले शिविर में चर्म रोग, यौन रोग, कुष्ठ रोग, चेहरे पर मुंहासे, चेहरे पर दाग धब्बे, बालों का झड़ना, शिशुओं के चर्म रोग, एग्जिमा, एलर्जी, त्वचा पर समय से पहले झुर्रिया, सोरियासिस, उम्र से संबंधित त्वचा के रोग, सफेद दाग आदि रोगों के लक्षण वाले मरीजों को निशुल्क परामर्श दिया जाएगा।

News Source

Related posts

राज्य पुरस्कार से सम्मानित हुए 12 स्काउट्स

Beawar Plus

नगर परिषद 50 बूथों पर करेगी फर्नीचर की व्यवस्था

Beawar Plus

रावत मंत्रालयिक कर्मचारी संघ के ब्लाॅक अध्यक्ष

Beawar Plus