Beawar News

धार्मिक संस्कार शिविर में बच्चों को दी जानकारी

Beawar News

गुरुश्री मुक्ता मिश्री जैन न्यास की ओर से मुक्ता मिश्री जैन भवन में 11 मई से चल रहे जय गुरु मिश्री-रूप-सुकन धार्मिक संस्कार शिविर में गुरुवार को बच्चों को भक्तामर स्रोत, विधिपूर्वक प्रतिक्रमण, 25 बोल, समकित के 67 बोल आदि का प्रशिक्षण दिया गया। संयोजक अशोक पालडेचा ने बताया कि इस दौरान शिविर का पावनधाम जैतारण के अध्यक्ष हुकमचंद झामड़, उपाध्यक्ष अनिल चतर, साधुमार्गी महिला संघ की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वीणा नाहर, समता महिला मंडल की अध्यक्ष प्रमिला बोहरा, स्थानकवासी जैन वीर संघ के दुलीचंद मकाणा आदि ने अवलोकन कर शिविर की सुचारू व्यवस्थाओं की सराहना की। शिविर का समापन 20 मई को होगा।

News Source

Related posts

तेजा क्रिकेट ट्रॉफी में लामाना बनी चैंपियन

Beawar Plus

अमृतकौर अस्पताल में 53 लाख की लागत से लगेगा रूफ टॉप सोलर सिस्टम

Beawar Plus

नव संवत्सर की पूर्व संध्या पर होगा दीपदान

Beawar Plus