A to E Beawar News Latest

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया का स्वागत

पार्षद मंगतसिंह ने बताया कि भाजपा के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनिया के अजमेर आगमन पर विधायक शंकरसिंह रावत के नेतृत्व में मंडल अध्यक्ष जयकिशन बल्दुआ, उपसभापति सुनील कुमार मूंदड़ा, महामंत्री सुभाष राठी, रिखबचंद खटोड़, पार्षद रविंद्र जॉय, मंगतसिंह, विनोद खाटवा, मोतीसिंह सांखला, ईश्वर तंवर, तुलसी रंगवाला सहित अन्य कार्यकर्ताओं के साथ 31 किलो की माला व पचरंगी साफा पहनाकर स्वागत किया और प्रदेश अध्यक्ष बनने पर शुभकामना दी। विधायक शंकरसिंह रावत व मंडल अध्यक्ष जयकिशन बल्दुआ ने प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनिया को ब्यावर पधारने का आमंत्रण दिया। जिसे स्वीकार करते हुए उन्होंने जल्द ही ब्यावर आने का आश्वासन दिया।

News Source

Related posts

Suhani Sarees & Suits

Beawar Plus

नहीं रखेंगे सफाई तो कैसे जीतेंगे संक्रमण से जंग

Beawar Plus

Hanuman Travels Beawar

Rakesh Jain