असु चंड मेले पर गूंजा आयोलाल-झूलेलाल
सिंधी समाज का प्रमुख पर्व के असु चंड (अश्विन का चांद) बुधवार को उत्साह और उमंग के साथ मनाया गया। सुबह देवस्नान के साथ दिनभर विविध कार्यक्रम आयोजित हुए। जबकि दोपहर को गाजे-बाजे के साथ निकले जुलूस में आयोलाल-झूलेलाल के जयकारे गूंजे। सेवादार ने बताया कि इससे पहले मंगलवार रात को सांस्कृतिक संध्या का आयोजन हुआ। जिसमें देर रात तक श्रद्धालुओं ने पंजड़ों पर भाव-विभोर होकर नृत्य किया। झूलेलाल मंदिर में सुबह देवाभिषेक किया गया। दोपहर में आम भंडारे का आयोजन किया गया। गाजे-बाजे के साथ शोभायात्रा निकाली। असु चंड मेले के उपलक्ष्य में आयोजित शोभायात्रा में शामिल झांकियां आकर्षण का केंद्र रही। इनमें भगवान झूलेलाल, शेषनाग पर विष्णु-लक्ष्मी, रामभक्त हनुमान, मां दुर्गा, भारत माता, गणेश जी की झांकी समेत अन्य झांकियां शामिल थी। शोभायात्रा में पुरुषोत्तम केवलानी, हरीश मलकानी, बब्बू तेजवानी, गंगाराम तिलोकानी, राजा वाधवानी, नंदू वाधवानी, हीरालाल सदनानी, सुरेश फुलवानी, दिलीप खत्री, जैकी तिलोकानी, कमल चचलानी, आसन दास वासवानी, राम विशन दासानी, लक्ष्मण गुरनानी, नारायण वाधवानी सहित अन्य मौजूद रहे।
सांस्कृतिक कार्यक्रम व समापन आज : गुरुवार को शाम साढ़े पांच बजे बहिराणा साहब व परिक्रमा व रात्री दस बजे से पंजाबी ढोल पार्टी व सिंधी भजन गायक व हास्य कलाकार की ओर से कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे। इसके पश्चात सुबह सवा चार बजे ब्रह्म मुहुर्त में पल्लव के पश्चात प्रसादी वितरण कर मेले का समापन किया जाएगा।