A to E Beawar News Latest

सीवरेज कार्य में भ्रष्टाचार का आरोप

आम आदमी पार्टी द्वारा बुधवार को नगर परिषद आयुक्त को ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में सीवरेज के तहत पूरे ब्यावर में भयंकर अनियमितता, लापरवाही और भ्रष्टाचार का आरोप लगाया गया है। ज्ञापन में आरोप लगाया गया है कि पूर्व में भी आप पार्टी द्वारा लिखित शिकायत दी गई लेकिन उसके बाद भी स्थिति सुधरने के बजाय और ज्यादा खराब हो गई। स्थिति यह है कि सीवरेज बाबत सड़क की खुदाई की गहराई का कोई मापदंड मौके पर नहीं किया जा रहा है। साथ ही पैच वर्क के बाद सीसी सड़क को बिना खोदे उस पर नई सीसी सड़क बनाई जा रही है। जिससे सड़क का लेवल मकानों के दरवाजों से भी ऊपर जा रहा है। 

इस कारण बारिश का पानी घरों में घुसने की संभावना है। आरोप है कि इस संबंध में जब आप के कार्यकर्ताओं ने सीवरेज प्रोजेक्ट के मैनेजर विवेक सिंह से बात की तो उन्होंने कोई संतोषप्रद जवाब नहीं दिया। 

आप पार्टी के कार्यकर्ताओं ने नगर परिषद आयुक्त को ज्ञापन सौंप कर इस संबंध में पूर्ण जांच करवाने और इसकी जानकारी पार्टी कार्यकर्ताओं को देने की मांग उठाई है। एेसा नहीं होने की स्थिति में पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा प्रदर्शन की चेतावनी दी गई है। ज्ञापन की प्रति जिला कलेक्टर और स्थानीय निकाय विभाग के डायरेक्टर को भी दी गई है। 

News Source

Related posts

OUKITEL U11 Plus 4G Smartphone 4G+64G 16MP+16MP Cameras

Rakesh Jain

मोहन ड्रेसेज Beawar

Rakesh Jain

आपत्ति स्वीकार सरकार ने अंतिम प्रकाशन में शामिल की महापुरुषों के नाम की सड़क, जन प्रतिनिधियों ने मामले में जताई थी आपत्ति

Beawar Plus