A to E Beawar News Latest

45 लाख रुपए की लागत से स्टेशन रोड पर बना शौचालय शुरू

शहर में स्वच्छ भारत अभियान के तहत 45 लाख रुपए की लागत से स्टेशन रोड स्थित जाजोदिया पार्क में निर्मित आधुनिक शौचालय को आमजन के लिए समर्पित किया गया।

जाजोदिया गार्डन में आयोजित समारोह में नगर परिषद सभापति कमला दगदी, आयुक्त राजेन्द्रसिंह चांदावत, पीसीसी सचिव पारसमल जैन आदि ने अतिथियों के रूप में शिरकत की। अतिथियों ने फीता काटकर आधुनिक शौचालय का उदघाटन करते हुए नाम पट्टिका का अनावरण किया। उक्त शौचालय के शुरू होने के बाद रेलवे के यात्रियों तथा आमजन को लाभ होगा साथ ही शहर में स्वच्छ भारत अभियान का सपना भी साकार होगा। इस दौरान अतिथियों का स्वागत किया गया। उदघाटन समारोह में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष सोहन मेवाड़ा, पार्षद संपति बोहरा, मेघराज बोहरा, कांता ग्वाला, ज्ञानदेव झंवर, बाबूलाल पंवार, भरत बाघमार, प्रकाश परिहार, विजेन्द्र प्रजापति, राहुल चतुर्वेदी, मोहन फौजी, विनोद खाटवा, महेन्द्र सिंह गौड़ तथा राधेश्याम प्रजापत, बीआर सेन, रामलाल लक्खन, सतीश जाग्रत, सोमदेव साहू, वृतन्जय आर्य, मगन सौलंकी, संदीप सांखला, जीवराज जावा, नानकराम गहलोत, रामस्वरूप डागर, गोरधन सांखला, रामलाल गोयल सहित अन्य उपस्थित थे। उधर शौचालय के बाहर लगे नाम पट्ट पर विधानसभा चुनावों में हार का सामना करने वाले प्रत्याशी का नाम होने तथा विधायक शंकरसिंह रावत का नाम नहीं होने पर भाजपा पार्षद रविन्द्र जॉय तथा विनोद खटवा ने आक्रोश जताया।

दोनों पार्षदों ने एक जनप्रतिनिधि का अपमान करने का आरोप लगाते हुए अपना एतराज दर्ज करवाया। पार्षदों ने नाम पट्ट पर विधायक रावत का नाम लिखवाने की मांग की।

News Source

Related posts

Abhishek Tailors Beawar

Rakesh Jain

महिला मतदाता जागरुकता मेले की तैयारियों के लिए दिए निर्देश

Beawar Plus

तेजा मेले के लिए समितियों का गठन

Beawar Plus